scriptDDU gorakhpur university : “संक्रमण पे जागरूकता और नियमित जीवनशैली” पर संपन्न हुआ व्याख्यान | Patrika News
गोरखपुर

DDU gorakhpur university : “संक्रमण पे जागरूकता और नियमित जीवनशैली” पर संपन्न हुआ व्याख्यान

गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को व्याख्यान का आयोजन हुआ , इस व्याख्यान की कार्यक्रम संयोजिका प्रो दिव्या रानी सिंह रहीं। इसका मुख्य उद्देश्य संक्रमण प्रतिरक्षा पर था।

गोरखपुरJul 26, 2024 / 10:59 pm

anoop shukla

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में बायोटेक्नोलॉजी तथा गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान को देने डॉ ललित कुमार दूबे जो यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्न , स्विट्ज़रलैंड में रिसर्च फेलो हैं तथा क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी लंदन के एक्स प्रोफेसर हैं ने
Infection immunity and metabolism: a food for thought के आशय संक्रमण पे जागरूकता और नियमित जीवनशैली पर अपनी रिसर्च को केंद्र में रखते हुए व्याख्यान दिया ।
इस कार्यक्रम का विषय “संक्रमण प्रतिरक्षा और चयापचय: ​​विचार के लिए भोजन” पर रहा । कार्यक्रम के संयोजक प्रो दिव्या रानी सिंह , प्रो दिनेश यादव, प्रो राजश्री गौर एवं मुख्य अतिथि डॉ ललित दूबे जी रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ ललित कुमार दूबे जी ने संक्रमण मे प्रतिरक्षा एवं चयापच्य पे विस्तारपूर्वक चर्चा किए एवं इनसे जुड़े सभी तथ्यों को बताया। उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का जवाब दिया। इस कार्यक्रम में डॉ अनुपमा कौशिक , डॉ नीता सिंह , डॉ प्रीति गुप्ता, शोध छात्राएं , एवं एमएससी के छात्र छात्राएं भी उपस्थिति रहें ।

Hindi News/ Gorakhpur / DDU gorakhpur university : “संक्रमण पे जागरूकता और नियमित जीवनशैली” पर संपन्न हुआ व्याख्यान

ट्रेंडिंग वीडियो