गोरखपुर

सीएम सिटी के पाश इलाके में ही भ्रष्टाचार, मानक विपरीत हो रहे हैं सुंदरीकरण के काम

सीएम सिटी गोरखपुर में विकास परियोजनाओं की झड़ी लगी है, लेकिन हैरानी तब हुई जब शहर के पाश इलाके इंदिरा बाल बिहार पर ही चल रहे सुंदरीकरण के काम मानक विपरीत मिले।

गोरखपुरJan 08, 2025 / 10:40 pm

anoop shukla

गोरखपुर के पाश इलाके इंदिरा बाल विहार पर इन दिनों सुंदरीकरण का काम चल रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री के शहर में यहां भी लापरवाही चरम पर है। इसका पर्दाफाश तब हुआ जब नगर निगम के चीफ इंजीनियर संजय चौहान मंगलवार को मुख्य वहां निरीक्षण किये। इस दौरान ड्रेनेज सिस्टम के काम में गुणवत्ता नहीं मिली। पाइपलाइन का काम भी ऐसा ही मिला, इस लापरवाही पर चीफ इंजीनियर ने अधिशासी अभियंता को जांच का निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

जालसाजी से जुड़े गैंगस्टरों की संपति होगी जब्त, अपराधियों पर लगातार जारी रहेगा एक्शन

तीन दिन के अंदर मांगी गई है रिपोर्ट

मुख्य अभियंता ने सीएंडडीएस यूनिट 42 के परियोजना प्रबंधक को पत्र लिखकर अधिशासी अभियंता अशोक कुमार भाटी से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। वह तीन दिनों के अंदर इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि इंदिरा बाल विहार पर गोरखपुर के आसपास के जिलों से भी आने वाले लोग यहां नाश्ते आदि के लिए आते हैं इन दिनों यहां का सुंदरीकरण कार्य चल रहा है। सीवर लाइन का काम होने के कारण यहां सड़क भी खोद दी गई है जिससे लोगों को यहां आने में काफी परेशानी हो रही है।

चीफ इंजीनियर, नगर निगम

नगर निगम के चीफ इंजीनियर संजय चौहान ने बताया कि सीवर लाइन डालने का काम जल्द पूरा हो जाएगा। निरीक्षण में पाइपलाइन के निर्माण में मानक विपरीत काम मिले हैं। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। इसके बाद सड़क और फुटपाथ बनाया जाएगा। यहां का सारा कार्य मार्च 25 तक पूरा करने का समय सीमा निर्धारित है।

Hindi News / Gorakhpur / सीएम सिटी के पाश इलाके में ही भ्रष्टाचार, मानक विपरीत हो रहे हैं सुंदरीकरण के काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.