गोरखपुर शहर के प्रमुख बाजार बंद रहे। गोलघर, सिनेमा रोड, बैंक रोड, अलीनगर, बेनीगंज, जाफरा बाजार, तिवारीपुर, सूरजकुंड, गोरखनाथ, माया बाजार, पांडेयहाता, शाहमारुफ, रेती, नखास, घासी कटरा, बक्शीपुर, घोष कंपनी चौराहा, बेतियाहाता, रुस्ममपुर, तारामंडल, देवरिया बाईपास, पार्क रोड, मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, असुरन, शाहपुर, पादरी बाजार, बिछिया, घंटाघर समेत तमाम इलाकों में कोराना कर्फ्यू पूरी तरह सफल नजर आया। यहां न तो दुकानें खुली थीं और न ही लोग हुजूम बनाकर खड़े नजर आए।
यह भी पढ़ें
लखनऊ सहित पूरे यूपी में दिखा लॉकडाउन का जबरदस्त असर
लोगों को नहीं हुई कोई दिक्कत
शहर की महेवा मंडी, साहबगंज मंडी समेत सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर में लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। सब्जी और दूध उन्हें रोजाना की तरह खबर पर भी मिल गई। सब्जी के ठेलों वालों ने कुछ मोहल्लों में घर-घर दस्तक दी, हालांकि कई मोहल्लों में एक भी सब्जी का ठेला नजर नहीं आया।