गोरखपुर

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CM Yogi का वीडियो, नंदी बैल से कुछ ऐसे बतियाते आए नजर

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में सीएम योगी…

गोरखपुरJul 14, 2022 / 02:22 pm

Snigdha Singh

CM Yogi video Gone viral on social media talking to Nandi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों गोरखपुर के दौरे पर हैं। सावन के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर में बनी गौशाला पहुंचे। बता दें कि योगी मंदिर दर्शन के बाद गौशाले में जरूर जाते हैं। गायों के ऊपर हाथ सहलाने के साथ साथ गायों को चारा भी खिलाते हैं। खास बात ये है कि गायें भी उनकी आवाज सुनकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बाहर निकलती हैं। गुरुवार को इसी गौशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें मुख्यमंत्री योगी नंदी बैल से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ नंदी को प्यार और दुलारते हुए नजर आए। नंदी को पुचकारते हुए सीएम योगी ने वहां कर्मचारियों से कहा, ‘नंदी बैल के सिंग पर तेल लगा दो’। सीएम योगी ने नंदी को दुलराते हुए कहा, ‘नंदी क्या है, अकेले है इसलिए है रे, अरे काहे नाराज है रे।’ थोड़ी देर नंदी को दुलराने और उससे बात करने के बाद सीएम योगी आगे बढ़ जाते हैं।
यह भी पढ़े – श्रद्धालुओं को फोन पर मिलेगा मौसम अपडेट, अब उत्तराखंड त्रासदी जैसी घटनाओं में बच सकेगी जान
गुरुपूर्णिमा पर पहुंचे गोरखनाथ मंदिर
जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे। उन्होंने गुरु गोरखनाथ समेत अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। वहीं, मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में गाय और नंदी को गुड़ और चार खिलाया। सीएम योगी ने अपनी काफी समय गौशाला में गाय और नंदी के बीच व्यतीत किया।
यह भी पढ़े – हैवान बनीं सौतेली मां, 6 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर डाल दिया खौलता तेल, चिमटे से…

Hindi News / Gorakhpur / सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CM Yogi का वीडियो, नंदी बैल से कुछ ऐसे बतियाते आए नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.