सोनबरसा थाने का करेंगे शिलान्यास
CM Yogi सोनबरसा थाने के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। इस थाने को 26 करोड़ 56 लाख रुपये की लगत से बनाया जाएगा। इसमें 17 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से प्रशासनिक भवन बनाया जायेगा। 09 करोड़ 34 लाख रुपये से पुलिस के जवानों और अधिकारियों के लिए आवासीय भवन बनाया जाएगा। बालापुर रोड पर बनने वाला यह थाना लगभग तीन दर्जन गांव के सुरक्षा की पुष्टि करेगा।CM Yogi ने क्या कहा?
गोरखपुर में CM Yogi ने कहा “सोनबरसा गांव को आज आदर्श सचिवालय प्राप्त हुआ है। इसके लिए सोनबरसा वासियों को बधाई देता हूं। सोनबरसा थाना के बनने से सुरक्षा की उत्तम व्यवस्था होगी। ओवरब्रिज बनने से आपको जाम में फंसना नहीं पड़ेगा। इससे आपका जीवन आसान हो जाएगा। बिना मकान तोड़े सड़क बनेगा और जमीन का मुआवजा चार गुना मिलेगा।” आगे CM Yogi ने कहा “विकास के रास्ते पर चल रहे उत्तर प्रदेश में आप भी भागीदार बनिए। मैं युवाओं से कहूंगा कि आप भी प्रदेश के विकास में साथ दीजिए। जो युवा उद्दमी अपना उद्योग लगाएगा उसे पहले चरण में पांच लाख तक और दूसरे चरण में दस लाख तक का लोन ब्याज मुक्त देंगे।”
यह भी पढ़ें