गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ की बैठक बता दें कि सीएम योगी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसके अलावा उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करते हुए कहा कि सभी मस्जिदों के सामने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। साथ ही किसी प्रकार की समस्या नहीं होने के सख्त निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़े – UP में फिर डरा रहा कोरोना, नोएडा में दो दिन में दोगुनी रफ्तार से बढ़े केस, जानें कितने मामले आए सामने पुलिस की टीम हाई अलर्ट पर गौरतलब है कि जुमे की नमाज को लेकर कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, संभल, गाजियाबाद और मेरठ में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही शहर में धारा 144 भी लागू की दी गई है। साथ ही पुलिस की टीमों को भी हाईअलर्ट पर रखा गया है। जिसके अंर्तगत शहर में आज किसी भी प्रकार के धरना या प्रदर्शन पर रोक रहेगी। पुलिस लाइन में डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी हुई। कानपुर के हिंसा के बाद हो रही पहली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है।
यह भी पढ़े – मौलाना तौकीर ने स्थगित किया प्रदर्शन, बोले- इसे हमारा डर न समझें, जल्द नई तारीख का होगा ऐलान वाराणसी में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी उधर, वाराणसी में भी काशी विश्वनाश मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। गौरतलब है कि 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा के बाद से ही पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। यह हिंसा पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई थी, जिसके चलते उपद्रवियों ने जमकर पत्थराव किया था। पुलिस ने अब तक कुल 52 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा करीब 10 और संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।