गोरखपुर

गोरखपुर में बोले CM योगी- भारत जितना गरीबों को आवास देता है, उतने में एक ऑस्ट्रेलिया बस जाता

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जनता दरबार कभी लगाया। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जो भी मामले हो, उसे थाने पर ही सुलझाएं।

गोरखपुरDec 10, 2022 / 03:29 pm

Anand Shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सात दिवसीय संस्थापन सप्ताह समारोह में पहुंचे। वहां पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत जितने गरीबों को आवास देता है उतने में एक आस्ट्रेलिया जैसे देश बन जाता।
उन्होंने कहा कि भारत पर ब्रिटेन ने 200 सालों तक राज किया। वहीं भारत आज ब्रिटेन को पछाड़कर पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है। दुनिया की अर्थव्यवस्था का 85% जी-20 के पास है। उनमें से 90% भारत के पास है। जिसका नेतृत्व पीएम मोदी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

GST छापेमारी के विरोध में कई जिलों में दुकाने बंद, सीएम योगी से मिलेंगे व्यापारी

उन्होंने कहा कि जी-20 का थीम है वसुधैव कुटुंबकम। यानी की एक परिवार की जो भावना है उस भाव को पूरी दुनिया को मानना है। भारत ऐसा आदि काल से करता चला आया है। उसने सबको शरण दिया था।
कोविड समय ओलंपिक में भारत ने जीते सबसे अधिक मेडल

सीएम योगी ने कहा कि जब दुनिया कोरोना से परेशान थी। तब भी भारत ने अन्य देशों का मदद किया। भारत एक अकेला देश है, जो सभी देशों का मदद किया है। भारत ने कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को राशन उपलब्ध कराया है। यह पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। कोरोना काल में हुए ओलंपिक में भारत ने अभी तक का सबसे अधिक मेडल जीता है। आज स्वस्थ प्रतिस्पर्धा चल रही है, जिसमें हमें अपने को खड़ा करना होगा, जोड़ना होगा।
G-20 को लेकर यूपी के 4 शहरों में होगी बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। भारत आज दुनिया को पछाड़कर पांचवी नंबर आ गया है। जी 20 के तहत यूपी के चार शहरों में 20 से अधिक मीटिंग होगी। इसमें किस रूप में सहभागिता होगी उसकी तैयारी स्थानीय और शासन स्तर पर होगी।
यह भी पढ़ें

रामपुर: शहर के अंदर और बाहरी क्षेत्रों के वोटिंग प्रतिशत में भारी अंतर, यही बनी बीजेपी के जीत की बड़ी वजह?

IMAGE CREDIT: सीएम योगी जनता दरबार में लोगों की परेशानी को सुनते हुए
जनता दरबार लगा करके सुनी फरियाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को गोरखनाथ मंदिर ने जनता दरबार लगाया। जहां पर करीब 800 लोगों की फरियाद सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी के काम को सुलझाया जाए और न्याय होना चाहिए।
सीएम योगी के पास ज्यादातर जमीन विवाद के मामले आए हैं। उन्होंने कहा कि सभी के मामवे थाने पर सुलझाया जाएं। किसी को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में बोले CM योगी- भारत जितना गरीबों को आवास देता है, उतने में एक ऑस्ट्रेलिया बस जाता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.