उन्होंने कहा कि भारत पर ब्रिटेन ने 200 सालों तक राज किया। वहीं भारत आज ब्रिटेन को पछाड़कर पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है। दुनिया की अर्थव्यवस्था का 85% जी-20 के पास है। उनमें से 90% भारत के पास है। जिसका नेतृत्व पीएम मोदी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
GST छापेमारी के विरोध में कई जिलों में दुकाने बंद, सीएम योगी से मिलेंगे व्यापारी
उन्होंने कहा कि जी-20 का थीम है वसुधैव कुटुंबकम। यानी की एक परिवार की जो भावना है उस भाव को पूरी दुनिया को मानना है। भारत ऐसा आदि काल से करता चला आया है। उसने सबको शरण दिया था। कोविड समय ओलंपिक में भारत ने जीते सबसे अधिक मेडल सीएम योगी ने कहा कि जब दुनिया कोरोना से परेशान थी। तब भी भारत ने अन्य देशों का मदद किया। भारत एक अकेला देश है, जो सभी देशों का मदद किया है। भारत ने कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को राशन उपलब्ध कराया है। यह पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। कोरोना काल में हुए ओलंपिक में भारत ने अभी तक का सबसे अधिक मेडल जीता है। आज स्वस्थ प्रतिस्पर्धा चल रही है, जिसमें हमें अपने को खड़ा करना होगा, जोड़ना होगा।
G-20 को लेकर यूपी के 4 शहरों में होगी बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। भारत आज दुनिया को पछाड़कर पांचवी नंबर आ गया है। जी 20 के तहत यूपी के चार शहरों में 20 से अधिक मीटिंग होगी। इसमें किस रूप में सहभागिता होगी उसकी तैयारी स्थानीय और शासन स्तर पर होगी।
यह भी पढ़ें
रामपुर: शहर के अंदर और बाहरी क्षेत्रों के वोटिंग प्रतिशत में भारी अंतर, यही बनी बीजेपी के जीत की बड़ी वजह?
सीएम योगी के पास ज्यादातर जमीन विवाद के मामले आए हैं। उन्होंने कहा कि सभी के मामवे थाने पर सुलझाया जाएं। किसी को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।