scriptCM yogi adityanath : मुख्यमंत्री आज करेंगे पौधारोपण अभियान की शुरुआत, गुरु पूर्णिमा पर रहेंगे गोरखनाथ मंदिर | CM Yogi Adityanath: Chief Minister will start the plantation campaign today, Guru Purnima | Patrika News
गोरखपुर

CM yogi adityanath : मुख्यमंत्री आज करेंगे पौधारोपण अभियान की शुरुआत, गुरु पूर्णिमा पर रहेंगे गोरखनाथ मंदिर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शाम चार बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां वे चिड़ियाघर में परिजात का पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान शुरू करेंगे। रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में कई अनुष्ठान होंगे जिसमें भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

गोरखपुरJul 20, 2024 / 09:34 am

anoop shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम चार बजे आएंगे। वे चिड़ियाघर में परिजात का पौधा रोपकर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ करने के बाद भ्रमण भी करेंगे। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को पौधरोपण महाभियान चलाया जाएगा। शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पौधरोपण करेंगे।
सीएम वहां पारिजात का पौधा लगाएंगे।सीएम शाम चार बजे चिड़ियाघर पहुंचेंगे। उनकी मौजूदगी में पूरे परिसर में 1001 पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग को 20 लाख 55 हजार 400 पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा 26 विभागों को मिलकर 31.59 लाख पौधों का रोपण करना है। मुख्यमंत्री का समय मिलने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। डीएफओ विकास यादव ने बताया कि पौधरोपण महाभियान के लिए हम तैयार हैं। शाम चार बजे मुख्यमंत्री पौधरोपण करेंगे।

गुरु पूर्णिमा पर विभिन्न अनुष्ठानों में होंगे शामिल

रविवार को गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित गुरु पूजन, आरती, भजन-कीर्तन, सामूहिक भोज कार्यक्रम में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर शामिल होंगे।गोरक्षपीठ के मूल में गुरु-शिष्य परंपरा है और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी योगी आदित्यनाथ बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर इस परंपरा का निर्वहन करने के लिए गोरखनाथ मंदिर में विभिन्न अनुष्ठानों में शामिल होना नहीं भूलते। रविवार को वह नाथपंथ के प्रवर्तक गुरु गोरक्षनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ समेत नाथपंथ के सभी मनीषियों का पूजन करने के साथ ही अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे।गोरक्षपीठाधीश्वर सुबह सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ की पूजा करेंगे और फिर सभी नाथ योगियों के समाधि स्थल और देवी-देवताओं के मंदिर में विशेष पूजन करेंगे।

गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों के बीच रहेंगे मुख्यमंत्री

गुरु की पूजा के बाद पीठाधीश्वर अपने शिष्यों के बीच रहेंगे। जिसमें बारी-बारी से शिष्य तिलक लगाकर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। इस दौरान गुरु दक्षिणा देने की भी परंपरा है।गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के अनुसार गोरक्षपीठ में गुरु पूर्णिमा वह अवसर होता है जब नाथ योगी व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों ही रूप में लोगों के सामने गुरु परंपरा के सम्मान की मिसाल प्रस्तुत करते हैं।

Hindi News/ Gorakhpur / CM yogi adityanath : मुख्यमंत्री आज करेंगे पौधारोपण अभियान की शुरुआत, गुरु पूर्णिमा पर रहेंगे गोरखनाथ मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो