गोरखपुर युनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राजेश कुमार ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से ‘पूर्वांचल विकास: मुद्दे, रणनीतियां और भावी दिशा’ विषय चार दिनों के सेमिनार का आयोजन होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे और उन्होंने इसके लिये सहमति भी दे दी है। उनके अलावा कई मंत्री और निवेशक भी इसमें शामिल होंगे। बैंकर्स और निवेशकों को भी सेमिनार में आने के लिये आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहले यह सेमिनार 27 से लेकर 30 नवंबर की तारीख को होना था। पर अब कार्यक्रम की तारीख में थोड़ा बदलाव किया गया है। इसे अब छह दिसंंबर के बाद किया जाना है। 11 से 14 दिसंबर की तारीख पर विचार चल रहा है।
कुलपति ने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संगोष्ठी में शामिल होने वाली 30 वक्ताओं की सूची भी सौंपी। इसमें प्रदेश के आला अफसरों के अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष डीपी सिंह, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डा. राजीव कुमार, रिजर्व बैंक आफ इंडिया के पूर्व गवर्नर प्रो. राघुराम राजन जैसे नाम भी शामिल हैं।