गोरखपुर

मुख्यमंत्री योगी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, बोले- कब्जामुक्त कराएंगे जमीन, आवास भी बनवाएंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि सबकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। जिन्हें आवास की समस्या है, उन्हें सरकारी योजना से आवास दिलाया जाएगा।

गोरखपुरNov 04, 2023 / 02:35 pm

Anand Shukla

गोरखनाथ मंदिर परिसर में लोगों की समस्याएं को सुनते हुए सीएम योगी।

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान जमीन कब्जा किए जाने से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि जमीन कब्जाने वाले दबंगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। ऐसी ही एक शिकायत लेकर पहुंची महिला को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी जमीन को कब्जामुक्त कराने के साथ ही आवास भी बनवाया जाएगा।

शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में जुटे करीब 300 लोगों से मुख्यमंत्री मिले। उन्होंने मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठे लोगों तक खुद जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समस्या निस्तारण के लिए त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया।
समस्याओं का निस्तारण के लिए सीएम योगी ने लोगों को दिया भरोसा
उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि सबकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। जिन्हें आवास की समस्या है, उन्हें सरकारी योजना से आवास दिलाया जाएगा। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। भू माफिया के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
https://youtu.be/t0WNXOPt4Zw
जनता दर्शन में एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने से उसके पास पक्का आवास नहीं है, साथ ही जमीन पर दबंग ने कब्जा कर लिया है। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द जमीन कब्जा से मुक्त कराकर महिला को वापस दिलाने का आदेश दिया। सीएम योगी ने महिला से कहा, परेशान मत हों। जमीन खाली कराकर वापस तो दिलाएंगे ही, उस पर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना से पक्का आवास भी बनवाएंगे।
बच्चों को दिए चॉकलेट
जमीन पर कब्जा संबंधी सभी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दबंगों व भू माफिया को करारा कानूनी सबक सिखाकर जमीनों को कब्जे से मुक्त कराएं। हर बार की तरह शनिवार को भी कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि इलाज में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद मिलेगी। इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित की इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन को भेजें। जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को उन्होंने दुलारा और आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्हें खूब पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट दिया।
यह भी पढ़ें

यूपी के कई शहरों की हवा जहरीली, ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 500 के करीब

Hindi News / Gorakhpur / मुख्यमंत्री योगी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, बोले- कब्जामुक्त कराएंगे जमीन, आवास भी बनवाएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.