गोरखपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में किया नानाजी देशमुख पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास

गोरखपुर में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न नानाजी देशमुख पार्क का शिलान्यास किया। यहां नानाजी की आदमकद प्रतिमा भी लगाई जाएगी।

गोरखपुरJan 12, 2025 / 05:58 pm

anoop shukla

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस नगर कॉलोनी में नगर निगम द्वारा विकसित किए जा रहे भारत रत्न नानाजी देशमुख पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसकी लागत 172 लाख रुपए आयेगी। सीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पार्क का शिलान्यास करने के बाद रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया।
यह भी पढ़ें

मकर संक्रांति पर खिचड़ी मेले की भव्य तैयारी, नेपाल बॉर्डर से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था

पार्क के 3D गैलरी का भी सीएम ने किया अवलोकन

इस पार्क का निर्माण 1800 वर्गमीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा और बन जाने के बाद इसमें नानाजी देशमुख की आदमकद प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। पार्क शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री ने इसके प्रस्तावित मॉडल की थ्री डी गैलरी का भी अवलोकन किया।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर सांसद रविकिशन, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश , भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षद आरती सिंह, धर्मदेव चौहान, ऋषि मोहन वर्मा, पवन त्रिपाठी, रंजुला रावत, पवन सिंह, अजय ओझा, जयंत निषाद सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थिति रहे।

Hindi News / Gorakhpur / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में किया नानाजी देशमुख पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.