अच्छे अस्पतालों में इलाज कराएं, सरकार देगी सहायता
मुख्यमंत्री ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए विशेष रूप से आर्थिक मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अच्छे अस्पतालों में इलाज कराए, सरकार उनकी सहायता करेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं और जो आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं, उनका इस्टीमेट तैयार कर जल्द से जल्द शासन को भेजा जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।
भूमाफियाओं पर करें कड़ी कारवाई, आयुष्मान कार्ड में हीलाहवाली बर्दास्त नहीं
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जमीन कब्जे और दबंगई से जुड़ी शिकायतों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने पारिवारिक विवादों का निपटारा करते समय दोनों पक्षों के बीच संवाद को प्राथमिकता देने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि हर समस्या का त्वरित और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।आयुष्मान कार्ड को लेकर दिए निर्देश जनता दर्शन में आयुष्मान कार्ड से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पात्रता के बावजूद जिन लोगों के पास कार्ड नहीं है, उनके कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाएं।