गोरखपुर

चिकित्सीय सहायता पर मुख्यमंत्री गंभीर, भूमाफियाओं पर लें कड़ा एक्शन

सीएम योगी रविवार शाम को चुनाव प्रचार के बाद गोरखपुर पहुंचे थे, जिसके बाद सोमवार सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन किए इस दौरान उन्होंने करीब 150 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी।

गोरखपुरNov 11, 2024 / 02:39 pm

anoop shukla

सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का जल्द और संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर समस्या का गंभीरता से निस्तारण होगा।
यह भी पढ़ें

प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में लापरवाही पर नपे सुरौली थानेदार, दो अन्य थानेदारों पर भी हुई कारवाई

अच्छे अस्पतालों में इलाज कराएं, सरकार देगी सहायता

मुख्यमंत्री ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए विशेष रूप से आर्थिक मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अच्छे अस्पतालों में इलाज कराए, सरकार उनकी सहायता करेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं और जो आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं, उनका इस्टीमेट तैयार कर जल्द से जल्द शासन को भेजा जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।
यह भी पढ़ें

बस्ती में JE ने किया महिला से रेप….बोला, मुझे खुश कर दो…मै बिजली बिल माफ कर दूंगा

भूमाफियाओं पर करें कड़ी कारवाई, आयुष्मान कार्ड में हीलाहवाली बर्दास्त नहीं

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जमीन कब्जे और दबंगई से जुड़ी शिकायतों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने पारिवारिक विवादों का निपटारा करते समय दोनों पक्षों के बीच संवाद को प्राथमिकता देने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि हर समस्या का त्वरित और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।आयुष्मान कार्ड को लेकर दिए निर्देश जनता दर्शन में आयुष्मान कार्ड से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पात्रता के बावजूद जिन लोगों के पास कार्ड नहीं है, उनके कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाएं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / चिकित्सीय सहायता पर मुख्यमंत्री गंभीर, भूमाफियाओं पर लें कड़ा एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.