Read this also: भाजपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की सूची, नए चेहरों पर जताया भरोसा पिछले कुछ दिनों से कोहरा की वजह से मार्ग दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब यातायात नियमों का पालन कराया जाएगा ताकि इसमें कमी आ सके। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डीडी मिश्र के अनुसार रिफ्लेक्टर को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। परिवहन अधिकारी अपने तैनाती के जिलों की जगह दूसरे जिलों में जाकर जांच करेंगे। बिना रिफ्लेक्टर, बैकलाइट, इंडिकेटर आदि के वाहन मिलने पर उनका फिटनेस प्रमाण पत्र रद किया जाएगा। उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी। इसी तरह बिना सीसीटीवी कैमरा, सीटबेल्ट, स्पीड गवर्नर व जीपीएस के किसी भी स्कूल बस का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा। यही नहीं अनफिट बसों से दुर्घटना होने पर स्कूल प्रबंधक व प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।