गोरखपुर. केंद्रीय मंत्री जनरल डाॅ. वीके सिंह ने कहा कि जिस दिन चीन आतंकवाद से त्रस्त हो जाएगा उसी दिन वह पाकिस्तान का साथ छोड़ देगा। उसे आतंकवाद का अंदाजा नहीं है इसलिए वह पाकिस्तान की सुर में सुर मिलाते हुए अजहर मसूद का साथ दे रहा। केंद्रीय मंत्री जनरल सिंह सोमवार को गोरखपुर में थे। गोरखनाथ मंदिर में योगीराज बाबा गंभीरनाथ की स्मृति में आयोजित समारोह में शिरकत करने आए जनरल ने कहा कि चीन, पाकिस्तान का घनिष्ठ मित्र है। चीन की कूटनीति में पाकिस्तान का अहम स्थान है और इसको उस परिवेश में देखना चाहिए। पीडीपी-भाजपा गठबंधन पर कांग्रेस के तंज जनरल सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपना इतिहास भूल जाती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में कांग्रेस-पीडीपी गठबंधन की सरकार थी, तो क्या वह गठबंधन अपवित्र था। उन्होंने कहा कि ये जाकर गुलाम नबी आजाद से पूछना पड़ेगा। यूपी के बिजनौर में एनआईए अधिकारी की हत्या के मामले उन्होंने कहा कि जांच चल रही है तहकीकात के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जनरल वीके सिंह ने योगीराज बाबा गंभीरनाथ के नाम पर एक सड़क का भी लोकापर्ण किया। मंत्रीजी की फिसली जुबान, कहाः भारतीयों के दिल में भरी है असहिष्णुता… योगीराज बाबा गम्भीरनाथ के नाम पर सड़क के लोकार्पण के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए जनरल डॉ. वीके सिंह की जुबान फिसल गई। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए लोगों से कहा, कि हम भारतीय हैं। हमारे रोम रोम में सहनशीलता और असहिष्णुता भरी हुई है। यह हमारे अंदर की चीज है।