
demo pic
नया मोटर वेहिकल एक्ट लागू होने के बाद यूपी पुलिस की नित नई कारगुजारियां सामने आ रही हैं। गाड़ी चेकिंग के नाम पर पुलिस वालों द्वारा की जाने वाली पिटाई अभी विभाग की किरकिरी कर ही रही थी कि महराजगंज में यातायात पुलिस ने सरकारी बस ड्राइवर का चालान इसलिए काट दिया क्योंकि उसने बस चलाते समय हेलमेट नहीं पहनी थी।
दरअसल, मामला 26 अगस्त की है। निचलौल बस डिपो की बस लेकर दोपहर में अलाउद्दीन जिला मुख्यालय जा रहे थे। सिंदुरिया के पास यातायात पुलिस ने बस रोककर गाड़ी चेक की। चालक द्वारा सीट बेल्ट पहना गया है या नहीं यह भी जांच किया। पूरी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बस के चालक का चालान हेलमेट नहीं पहने होने पर चालान काट दिया। चालान जब रोडवेज में पहुंचा तो सब हैरान रह गए। वजह यह कि चालान पर सरकारी बस का नंबर था और चालक को हेलमेट नहीं पहनना बताया गया था। चालान पांच सौ रुपये का काटा गया था।
निचलौल डिपो के एआरएम भुवनेश्वर प्रसाद ने बस चलाते हुए चालक द्वारा हेलमेट पहने जाने के औचित्य और हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटे जाने की शिकायत महराजगंज एसपी से की। विभाग ने उच्चाधिकारियों को भी इस अनोखे चालान के बारे में अवगत करा दिया है।
Published on:
18 Sept 2019 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
