यह भी पढ़ें
, जालसाजी से जुड़े गैंगस्टरों की संपति होगी जब्त, अपराधियों पर लगातार जारी रहेगा एक्शन
नाश्ते का पैसा मांगने पर दबंग ने दुकानदार पर फेंका खौलता तेल
जानकारी के मुताबिक विक्रम नाम का युवक सिकरीगंज के शिव मंदिर के पास छोटा होटल चलाता है। दोपहर के समय नीटू गोस्वामी जो गांव का ही रहने वाला है, दुकान पर आया और चाय पीकर समोसा खा लिया। विक्रम ने जब उससे पैसे देने को बोला, तो आरोपी ने पैसे देने के बजाय विवाद शुरू कर दिया। दुकानदार ने जब ऐसा करने से मना किया तो नीटू पास रखी कढ़ाई का खौलता हुआ तेल विक्रम पर फेंक दिया। खोलता तेल विक्रम के दाहिना हाथ पर पड़ा और वह बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे विक्रम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिकरीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लगातार गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। यह भी पढ़ें