गोरखपुर. सिने अभिनेता अनुपम खेर द्वारा योगी आदित्यनाथ पर दिए गए विवादास्पद बयान पर हिंदू युवा वाहिनी में उबाल है। गुरुवार को हियुवा कार्यकर्ताओं ने अनुपम खेर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। हियुवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनुपम खेर खुद को लाइमलाइट में रखने के लिए योगी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। गुरुवार को दर्जनों की संख्या में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ऋषि मोहन वर्मा की अगुवाई में शहर के शास्त्री चौक पर पहुंचे। अनुपम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ये कार्यकर्ता कह रहे थे कि योगी पूर्वांचल की शान हैं उनके खिलाफ बयान देने वाले पहले खुद के बारे में सोचे। कार्यकर्ताओं ने चेताया कि अगर दुबारा ऐसा किया गया तो वे देशव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे। हियुवा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अनुपम खेर का प्रतिकात्मक पुतला दहन किया।