गोरखपुर

SSP गोरखपुर का बड़ा एक्शन…हत्या मामले में लापरवाही पर दरोगा सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में विवाद में हुई हत्या पर एसएसपी गोरखपुर ने जांच में थाने के दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी को लापरवाही का दोषी पाया।

गोरखपुरDec 05, 2024 / 09:17 am

anoop shukla

मंगलवार को गोरखपुर में गीडा इलाके के अमटौरा गांव में रास्ते के विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो गई। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटना में लापरवाही बरतने पर गीडा थाने पर नियुक्त तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। SSP ने बुधवार की रात को थाने पर तैनात दरोगा अजय राज यादव, आरक्षी जितेंद्र यादव और आशीष वर्मा को सस्पेंड किया है।
यह भी पढ़ें

बस्ती में कमरे के अंदर ही जल कर राख हो गईं मां-बेटी…बड़ी बेटी चीखती रही, भाइयों ने मार डाला

कब होगी गीडा थानेदार पर कारवाई

बता दें कि अमटौरा गांव में दो दिन से चल रहे रास्ते के विवाद में मंगलवार को शिवधनी साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गीडा पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा था। पीड़ित परिवार और गांव के लोगों का आरोप है कि घटना के पहले पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई थी, जिसके कारण यह घटना हुई। थानेदार भी इस मामले को लटकाए रखे।

SSP खुद पहुंचे थे घटनास्थल

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SSP खुद घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की थी। SSP ने इस मामले में जांच के निर्दे​श दिए थे। जांच में पुलिसवालों की लापरवाही सामने आने के बाद तत्काल SSP ने तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / SSP गोरखपुर का बड़ा एक्शन…हत्या मामले में लापरवाही पर दरोगा सहित 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.