कब होगी गीडा थानेदार पर कारवाई
बता दें कि अमटौरा गांव में दो दिन से चल रहे रास्ते के विवाद में मंगलवार को शिवधनी साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गीडा पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा था। पीड़ित परिवार और गांव के लोगों का आरोप है कि घटना के पहले पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई थी, जिसके कारण यह घटना हुई। थानेदार भी इस मामले को लटकाए रखे।
SSP खुद पहुंचे थे घटनास्थल
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SSP खुद घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की थी। SSP ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए थे। जांच में पुलिसवालों की लापरवाही सामने आने के बाद तत्काल SSP ने तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।