जेहादी वीडियो देखकर ब्रेनवॉश मुर्तजा अब्बास के लैपटॉप और मोबाइल से जो वीडियो मिले हैं, उसने पता लगा है कि वह जेहादी वीडियो देखकर ब्रेनवॉश हो रहा था। वह जाकिर नाईक लोन वुल्फ अटैक के वीडियो देखा करता था। अब इस मामले में एटीएस उसके मुंबई और नेपाल कनेक्शन तलाश रही है। मुर्तजा ने एटीएस को नौकरी की तलाश में जामनगर आने की बात बताई। मगर, बीते कुछ दिनों से मुर्तुजा मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर और नेपाल के लुंबिनी में था। मुंबई एटीएस, गुजरात एटीएस और कोयंबटूर पुलिस से यूपी एटीएस ने संपर्क साधा है।
यह भी पढ़ें
गोरखनाथ मंदिर की घटना से सख्त हुई अयोध्या की सुरक्षा
11 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में जेल आरोपी मुर्तजा के कई जगहों से संबंध आने के बाद उसे सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड (Police Custody Remand) में भेजा गया है। वह 11 अप्रैल दोपहर दो बजे तक पुलिस की कस्टडी में रहेगा। इसके साथ पुलिस की पूछताछ के रास्ते खुल गए हैं। हमले को लेकर कई और बातें सामने आने की संभावना है। इससे पहले यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एसीएस होम अवनीश अवस्थी पहले ही कह चुके हैं कि यह आतंकी हमले की साजिश हो सकती है। यह भी पढ़ें