यह भी पढ़ें
थाने का चौकीदार लूट का निकला मास्टर माइंड, नकली नोट का लालच देकर किया एक लाख की ठगी
इनकी हुई गिरफ्तार
GRP टीम ने रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 5 से मोबाइल चोरों के गैंग को गिरफ्तार किया। इनमें बड़े काजीपुर निवासी करन वर्मा, अलवापुर रविदास मंदिर निवासी अनिल कुमार, तिवारीपुर निवासी सागर कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से करन इंजीनियरिंग किया है। चोरी के मोबाइल को अधिकतर वही OLX के जरिए बेचता था। यह भी पढ़ें