गोरखपुर

ABVP सदस्यता आंकड़ा 55 लाख पार, विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चल रहे विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद की संगठनात्मक रिपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष 55,12,470 सदस्यता पूरे देशभर से हुई है।

गोरखपुरNov 22, 2024 / 11:13 pm

anoop shukla

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में अपनी ही सदस्यता संख्या का रिकॉर्ड तोड़ इस वर्ष 55,12,470 सदस्यता की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चल रहे विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद की संगठनात्मक रिपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष 55,12,470 सदस्यता पूरे देशभर से हुई है।

ABVP ने छात्रों का भरोसा जीता

अभाविप के निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की सतत् सक्रियता से देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के मुद्दों को प्रमुखता से रेखांकित किया है तथा छात्रों के भरोसे को अर्जित किया है। विद्यार्थी परिषद ने शैक्षणिक संस्थानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। जिससे हमारे शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित हो सके। देश के शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं के लिए सुरक्षा तथा महिला सशक्तिकरण के पक्ष में आवाज उठाने तथा महिलाओं को नेतृत्व देने की दिशा में विद्यार्थी परिषद ने उल्लेखनीय प्रयास किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / ABVP सदस्यता आंकड़ा 55 लाख पार, विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.