गोरखपुर

नोएडा में रहने वाली महिला से 54 लाख की ठगी, कंपनी में निदेशक बनाने का लालच देकर ऐंठ लिए रकम

जमीन में निवेश कर पांच गुना कमाने का लालच देकर एक दलाल ने गोरखपुर की महिला से नोएडा में ठगी कर लिया है। पैसा वापस मांगने पर महिला को जान से मारने की भी धमकी दी जाने लगी।

गोरखपुरJan 13, 2025 / 03:48 pm

anoop shukla

नोएडा में रहने वाली गोरखपुर की महिला के साथ लाखों की ठगी का मामला आया है। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर की महिला को रियल एस्टेट कंपनी में निदेशक बनाने और कई गुना कमाई का झांसा देकर ठगी की गई है। कोर्ट के आदेश पर कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी ने सुनी जन समस्याएं, कहा-आयुर्वेद, योगा और नाथपंथ एक दूसरे से जुड़े हुए हैं 

नोएडा में रहने के दौरान हुई गोरखपुर की महिला से ठगी

जानकारी के मुताबिक उरुवा के परसा बुजुर्ग निवासी सच्चिदानंद त्रिपाठी अपनी पत्नी राधा के साथ नोएडा में रहते हैं। यहां उनकी मुलाकात कैलाश कुमार सिंह से हुई। कैलाश ने खुद को “सृजन हाउसिंग एंड इन्फ्रा डेवलपर्स लिमिटेड” नाम की कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव बताया और निवेश के बदले निदेशक बनाने का वादा किया। उसने कहा कि इस कंपनी में पहले भी कई लोग निवेश कर निदेशक बने हैं। कैलाश ने राधा से 54 लाख रुपये जमा कराए।

आरोपी ने सभी निवेशकों की जमीन बेच कर ऐंठ ली रकम

ठगी की शिकार महिला का आरोप है कि कैलाश ने निवेशकों को मुनाफे और जमीन से जुड़ी आय का लालच दिया, लेकिन बाद में सभी जमीन बेचकर रकम हड़प ली। जब राधा ने पैसे लौटाने का दबाव बनाया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Hindi News / Gorakhpur / नोएडा में रहने वाली महिला से 54 लाख की ठगी, कंपनी में निदेशक बनाने का लालच देकर ऐंठ लिए रकम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.