समस्याओं के निवारण का आश्वासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों की शिकायतें सुनीं और निवारण का आश्वासन दिया। सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी का भी इलाज बगैर पैसे के नहीं रुकेगा। जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर जोन के कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम विजय किरण आनंद, जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, आईजी जे रविंद्र गौड़, एडीजी अखिल कुमार, अजय सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।