गोरखपुर

सवा करोड़ की लग्जरी बस संदिग्ध स्थिति में जल कर खाक, वाराणसी हाइवे पर घंटों लगा रहा जाम

मंगलवार को गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ चौकी अंतर्गत बाघागाड़ा के पास खड़ी बस में अज्ञात कारण से लगी आग।मौके पर स्थानीय पुलिस, NHAI और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पूरी तरह से पाया गया काबू, आग से किसी के हताहत होने की खबर नही है।

गोरखपुरJan 08, 2025 / 09:08 am

anoop shukla

मंगलवार की शाम गोरखपुर में बाघागाड़ा के पास के एक लग्जरी स्लीपर बस अचानक धू-धू कर जलने लगी। यह बस नागालैंड से रजिस्टर्ड थी। संयोग ठीक था कि इस दौरान बस में कोई सवारी नहीं थी, न ही कोई स्टाफ था। फिलहाल बस में लगी आग को लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी गर्म हैं।
यह भी पढ़ें

पुलिस से बचने के लिए कबाड़ में छुपा देते थे चोरी की बाइक, नेपाल तक होती थी खरीद फरोख्त

बस को जलता देख मची रही भगदड़

मंगलवार की शाम 6 बजे गीडा थाना के बाघागाड़ा में एक ढाबे के सामने खड़ी नागालैंड के नंबर प्लेट लगी प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई। बस को जलता देख चौराहे पर भगदड़ मच गई।सूचना पाकर नौसढ़ चौकी इंचार्ज और एनएचआई के लोग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाए। संयोग ठीक रहा कि आग लगने से कोई जन हानि नहीं हो सकी।

गोरखपुर से वाराणसी मार्ग पर लगा रहा जाम

लक्जरी बस में अचानक आग लगने से गोरखपुर से वाराणसी मार्ग पर अफरा तफरी मच गई। बनारस जाने वाली एक लेन पर जाम लग गया। आगजनी की सूचना पाकर मौके पर नौसढ़ चौकी इंचार्ज शुभम श्रीवास्तव मय फोर्स पहुंचकर जाम को खाली कराए। तब तक फायर ब्रिगेड और एनएचएआई की कुल तीन गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाई।

दिल्ली से सवारी लेकर लौटी थी बस

नौसढ़ चौकी इंचार्ज शुभम कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाघागाड़ा में एक ढाबे के सामने लक्ष्मी हालीडेज नाम की एक बस नंबर NL 02 B 6000 मंगलवार की सुबह दिल्ली से सवारी लेकर गोरखपुर आई थी। जो सवारी उतारकर बाघागाड़ा में एक ढाबे के सामने खड़ी थी। शाम को 6 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से बस में भीषण आग गई।

Hindi News / Gorakhpur / सवा करोड़ की लग्जरी बस संदिग्ध स्थिति में जल कर खाक, वाराणसी हाइवे पर घंटों लगा रहा जाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.