यह भी पढे: लखनऊ, गोरखपुर में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड: 48 घंटों तक इन जिलों के लोग हो जाओ सावधान बिहार के रहने वाले पंकज कुमार द्वारा कूट रचित आधार कार्ड व फर्जी प्रवेश पत्र मिक्सिंग कर फोटो बदल कर खोराबार के दीपचंद के स्थान पर सॉल्वर के रूप में परीक्षा दे रहा था। इसके अतिरिक्त गैंग में शामिल दो अन्य इंद्रजीत पासवान व संदीप पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो उसकी सहायता करते थे।
यह भी पढे: बाराबंकी में सरकारी स्कूल के हॉस्टल से गायब हाई स्कूल की लड़की, दो दिन तक क्यों छुपाते रहे अधिकारी रेलवे की ऑन लाइन परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सेंध लगाते ही पूरे क्षेत्र में हलचल मची हुई है। इससे एसटीएफ और पुलिस ने बाकी अन्य सेंटरों पर भी जांच तेज कर दी है। ताकि ऐसे और भी कई लोगों को पकड़ा जा सके।
5 लाख रु में पास कराने का ठेका एसपी गोरखपुर के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि रेलवे की ग्रुप डी की ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर गैंग के गुर्गे के तौर पर पकड़े गए सॉल्वर रंजीत कुमार ईसीआरसी पद पर लखनऊ में कार्यरत था. अब तक कई स्थानों पर दूसरों की जगह पर परीक्षा दे चुका है, प्रति अभ्यर्थी 5 लाख रुपये में सौदा तय किया जाता था.