गोरखपुर

यूपी PCS प्री एक्जाम में 17 हजार कैंडिडेट आजमाएंगे भाग्य, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

रविवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा संपन्न होनी है। किसी तरह का व्यवधान न आए इसके किए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। यह एग्जाम आज दो पालियों में संपन्न होगा।

गोरखपुरDec 22, 2024 / 07:12 am

anoop shukla

रविवार को गोरखपुर में यूपी PCS प्री का एक्जाम 37 केंद्रों पर होगा। इस एग्जाम में 17,088 अभ्यर्थी शामिल होंगे, यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने को लेकर DM कृष्णा करुणेश, SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “नारी सम्मान” जैसी योजनाओं ने बनाया महिलाओं को सशक्त : सीएम योगी

एग्जाम सेंटर पर सुरक्षा की सख्त व्यवस्था

रविवार को दो शिफ्ट में परीक्षा संपन्न होगा। सुबह 9 से 11 और दूसरे शिफ्ट 2.30 से 4.30 तक होगा एग्जाम। एग्जाम को सकुशल संपन्न कराने के लिए गोरखपुर को 37 सेक्टर में बांटने के साथ ही 37 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

45 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचें

ADM सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि 45 मिनट पहले ही अभ्यर्थियों को केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा। देर से आने वाले कैंडिडेट को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सुरक्षा के हैं तगड़े प्रबंध

SP सीटी अभिनव त्यागी ने बताया कि हर एग्जाम सेंटर पर परीक्षा केंद्र के अंदर एक सब इंस्पेक्टर, दो पुरुष और दो महिला सिपाहियों की ड्यूटी है। यह पुलिसकर्मी सेंटर के अंदर कोई परेशानी आने पर सहयोग करेंगे। एग्जाम सेंटर के बाहर चार पुलिस कर्मियों की एक टीम लगाई गई है जो प्रबंधन की मदद करेगी। CCTV की निगरानी में केंद्र व्यवस्थापक सेक्टर मजिस्ट्रेट से एक्जाम पेपर का सील्ड बॉक्स प्राप्त करेंगे। प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थियों को पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / यूपी PCS प्री एक्जाम में 17 हजार कैंडिडेट आजमाएंगे भाग्य, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.