5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर जेल में कोरोना का अटैक, कैदी और जेलकर्मियों समेत 140 को हुआ कोरोना

यूपी के गोरखपुर जेल में कैदियों और जेलकर्मियों समेत 149 लोग कोरोना संक्रमति पाए गए हैं। सभी को जेल में ही मेलेनियम बैरक में आइसोलेट कर दिया गया है। जेल को कंटेनमेंट जोन घोषिति कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gorakhpur Jail

गोरखपुर जेल

गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर जिला जेल में कोरोना का अटैक हुआ है। यहां कैदी और जेलकर्मियों को मिलाकर कुल 140 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जेल में एक साथ इतने लोगों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद हड़कम्प मच गया है। जेल प्रशासन ने तत्काल संक्रमित जेलकर्मियों और कैदियों को अलग-थलग कर दिया हैं मेलेनियम बैरक को खाली कराकर संक्रमितों को वहां आइसोलेट कर दिया गया है। अस्थायी जेल की व्यवस्था के बावजूद जेल में कोरोना की इंट्री से विभाग को सकते में डाल दिया है।

यूपी में जेलों में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के साथ ही सरकार की ओर से गाइड लाइंस जारी की गई कि सभी जगह अस्थायी जेल बनाकर आने वाले कैदियों को पहले वहां क्वारंटीन किया जाए, उनकी जांच के बाद ही उन्हें मुख्य जेल में ट्रांसफर किया जाय। इसके बाद गोरखपुर में भी जेल में कोरोना की इंट्री रोकने के लिये अस्थायी जेल बनाया गया। कैदियों को पहले यहां 14 के लिये क्वारंटीन किया जाता है, उसके बाद उन्हें मुख्य जेल में स्थानांतरिक कर दिया जाता है। उनकी जांच भी करायी जाती है।


इन सबके बावजूद कोरोना की इंट्री जेल में कैसे हो गई, इससे विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। शुक्रवार को पहले यहां 91 पाॅजिटिव पाए गए थे उसके बाद49 और संक्रमित पाए गए। बड़ी तादाद में कैदियों को कोरोना होने से जेल विभाग के आलाधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। गोरखपुर जेल परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। मेलेनियम बैरक को खाली करा कर उसे आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर संक्रमित कैदियों को वहां आइसोलेट कर दिया गया है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग के जरिये काढ़ा, दवाएं और गर्म पानी दिया जा रहा है। बताते चलें कि इसके पहले बलिया, वाराणसी, सोनभद्र समेत जिलों में कैदियों के संक्रमित होने की खबरें आ चुकी हैं।