गोपालगंज। बिहार ने बॉलीबुड को एक से एक नए कलाकार और अदाकाराएं दी हैं। इन्हीं में एक और नए कलाकार ने राज्य की कला-संस्कृति की समृद्ध माटी को पल्लवित-पुष्पित करते हुए अपनी कला का लोहा मनवाया है। उसके एक- एक डॉयलाग पर बॉलीवुड में ठहाके गूंज रहे हैं।सोनी टीवी पर उनका शो टीआरपी मामा काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस शो के कलाकार गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड की पटखौली पंचायत के बेलवां के परितोष त्रिपाठी हैं। इस पर वे अजय देवगन, योग गुरु रामदेव के साथ भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं।परितोष का जन्म बेलवां में हुआ। उनके पिता प्रो. रामायण त्रिपाठी फिलवक्त बगल के सीवान जिले में विद्या भवन महिला कॉलेज में हिन्दी के प्राध्यापक हैं। उनकी मां भी टीचर हैं। गांव से प्राइमरी शिक्षा ग्रहण करने के बाद परितोष ने बाद की शिक्षा देवरिया में प्राप्त की। इसके बाद वे अपनी अभिनय क्षमता की बदौलत दिल्ली निकल गए ताकि थियेटर के क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करने के बाद शौक को ही अपने जीने का आधार बनाया जाए।