weather update: यूपी के
गोंडा– बलरामपुर जिले में शुक्रवार को मौसम पल-पल रंग बदलता रहा। गोंडा जिले में शाम के समय कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। बलरामपुर के तराई क्षेत्र में आसमान में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग ने आज प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी गाजीपुर चंदौली और सोनभद्र जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। 27 अक्टूबर को दक्षिणी पूर्वी यूपी के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। 28 अक्टूबर को भी पूर्वी यूपी के जिलों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। लेकिन मौसम विभाग ने पूरे यूपी को ग्रीन जोन में रखा है। सचेत एप के अनुसार अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है। बलरामपुर जिले के आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह ने बताया कि दाना तूफान का यूपी में कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा। अगले तीन दिनों में दक्षिणी पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तापमान में गिरावट होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान की बात करें तो यूपी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस जबकी न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
-
अधिकतम और न्यूनतम तापमान
यूपी में शुक्रवार को प्रयागराज में सबसे अधिक तापमान 35.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 17.6 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। अयोध्या में 19.2 गाजीपुर में 19 झांसी में 20.8 कानपुर शहर में 19.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। इसके साथ ही नजीबाबाद में 18 बरेली में 19 मुजफ्फरनगर में 18.6 मेरठ में 17.7 अलीगढ़ में 20.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया।