गोंडा

Weather Update: अगले 3 दिन 12-13 और 14 मई को बारिश मचाएगी तबाही, मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने यूपी में अगले 3 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD के मुताबिक, 12,13 और 14 मई को तेज-आंधी पानी के साथ बारिश होगी। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

गोंडाMay 12, 2024 / 12:24 pm

Aman Pandey

Weather Update: देश में मौसम का मिजाज बदल गया है। यूपी समेत देश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 12,13 और 14 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में मौसम की बात करें तो पिछले 24 घंटे में भीषण गर्मी के बीच झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। अब मौसम विभाग ने रविवार से लेकर अगले 3 दिन मूसलाधार बारिश और तेज आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के एक जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में 12 मई आंधी-पानी के साथ बारिश होने की संभावना है। ऐसे में खीरी, सीतापुर, हरदोई, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखनऊ आईएमडी ने सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मरेठ, मुरादाबाद, बदायूं, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, ज्योतिबाफुले नगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीरनगर, जौनपुर, मिर्जापुर समेत कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

नारों का ना शोर हैं ना ही बिल्लों की मारामारी, प्रत्याशियों को अपने नेताओं का सहारा

यूपी में पिछले दिनों 6 जिलों में बारिश हुई। इनमें बरेली, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर और वाराणसी शामिल है। सबसे अधिक बारिश बरेली में 17 मिमी. रिकॉर्ड की गई।

प्री-मॉनसून गतिविधियां जारी

मौसम में हुए बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में प्री-मॉनसून गतिविधि जारी रहेगी।

Hindi News / Gonda / Weather Update: अगले 3 दिन 12-13 और 14 मई को बारिश मचाएगी तबाही, मौसम विभाग का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.