गोंडा

मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, अगले 2 घंटों में 19 जिलों में झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने 2 से 5 जून तक बारिश कर भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 बजे से नगर, वाराणसी, जौनपुर,गोरखपुर, अंबेडकर नगर, गोंडा, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, मऊ, महाराजगंज, बलिया, सोनभद्र में बारिश होगी।

गोंडाJun 03, 2024 / 07:16 am

Aman Pandey

Weather Update: मौसम विभाग ने यूपी में मानसून की एंट्री की घोषणा कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में चार जून, हरियाणा में पांच जून और राजस्थान में दो जून तक बारिश होगी। उत्तर प्रदेश में मानसून 20 जून तक बलिया और देवरिया के रास्ते आएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के पूर्वी इलाके में 22 जून से तूफानी बारिश का होगी। 24 जून तक मानसून मध्य यूपी को कवर करगा। 30 जून तक मानसून वेस्ट यूपी पहुंच जाएगा। यानी, 20 से 30 जून तक मानसूनी बारिश पूरे उत्तर प्रदेश में होगी।

प्री-मानसून बारिश का दौर शुरू

मौसम विभाग के मुताबिक, प्री-मानसून बारिश का दौर यूपी में शुरू हो चुका है। स्थानीय वेदर चेंज की वजह से मानसून की एंट्री की एंट्रर एक-दो आगे-पीछे हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून 31 मई को केरल पहुंच चुका है।

ईस्टर्न यूपी

गाजीपुर, कुशीनगर, वाराणसी, जौनपुर,गोरखपुर, अंबेडकर नगर, गोंडा, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, मऊ, महाराजगंज, बलिया, सोनभद्र ।

सेंट्रल यूपी

बाराबंकी, चित्रकूट, इटावा, औरैया, बांदा,फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, रायबरेली, सीतापुर और उन्नाव।

वेस्ट यूपी

गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद।
यह भी पढ़ें

फलोदी सट्टा बाजार ने बिगाड़ा गेम, कौन जीत रहा लोकसभा चुनाव 2024 की भविष्यवाणी की, कांग्रेस को फायदा!

राजस्‍थान और बिहार में बारिश

अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्‍थान, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण, गोवा में अगले पांच दिनों के दौरान दो से पांच जून के बीच बारिश होगी। दक्षिण भारत की बात करें तो कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप, अंडमान, निकोबार द्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा में अगले सात दिनों तक बारिश होने की उम्मीद है।

Hindi News / Gonda / मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, अगले 2 घंटों में 19 जिलों में झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.