Weather update: बीते रविवार को गोंडा जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। बीते तीन दिनों से दिन के समय तेज धूप निकलने से गर्मी का एहसास होता है। जबकि शाम ढलने के बाद देर रात तक आप खुले आसमान के नीचे नहीं रह सकते हैं। रात के समय हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के सचेत एप के मुताबिक 29 और 30 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम के पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। अगले 24 घंटे में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज देवरिया, गोरखपुर में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
यूपी में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 18.9 से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। यह भी पढ़ें