Weather Update: यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। सोमवार को धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है। अगले 48 घंटे में यानी मकर संक्रांति के बाद 15 जनवरी की रात से मौसम के करवट लेने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी के अयोध्या, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी तो कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को पूर्वी और पश्चिम यूपी में जबरदस्त कोहरा गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सुबह शाम काफी घना कोहरा रहने की उम्मीद है। तराई क्षेत्र के जिलों में कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य भी हो सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। जबकि न्यूनतम तापमान में कमी आने के संकेत मिल रहे हैं। तापमान की बात करें तो सोमवार को यूपी का बहराइच सबसे गर्म शहर रहा यहां पर अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि फतेहपुर सबसे ठंडा शहर रहा यहां पर न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।