weather news: बेमौसम बारिश और आंधी तूफान सहित प्राकृतिक आपदाओं से प्रतिवर्ष भारी नुकसान होता है। यदि इसकी जानकारी समय से हो जाए तो इस नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता है। कभी-कभी आकाशीय बिजली आंधी तूफान के कारण तमाम लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। इन सभी को रोकने के लिए शासन स्तर से पूर्व प्रबंधन की कवायद शुरू की है। बलरामपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो में बेदर 773 रेन गेज लगाए जाएंगे। डीएम बलरामपुर पवन अग्रवाल ने बताया कि स्वचालित वेदर रेनगेज की स्थापना कार्य के लिए बजट की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। गावों में स्वचालित रेन गेज लग जाने से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा। मौसम कैसा रहेगा इसका पूर्वानुमान उन्हें घर बैठे लग जाएगा। जिससे उनकी फसल बे मौसम बारिश सहित अन्य प्राकृतिक आपदा से बच सकेगी।
यह भी पढ़ें