इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
प्रदेश के कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर व आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी है। इस दिन विदा होगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 12 से 15 अक्टूबर के बीच यूपी से मानसून विदा हो जाएगा। पिछले चार महीनों में प्रदेश में अब तक कुल 745.2 मिमी बारिश हुई है। इस बार प्रदेश में मानसून समान्य रहा है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में बने कम। दबाव क्षेत्र से साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर लखनऊ में देखने को मिला है जिसकी वजह से रविवार दोपहर बाद ये बारिश हुई है। सोमवार को भी लखनऊ में बूंदाबांदी के आसार हैं।