बता दें कि इस पद पर चयन से पूर्व वह भारत सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम सतलज जल विद्युत निगम लि. में फील्ड इंजीनियर के पद पनकी (कानपुर) में तैनात थे। वहां तैनाती के दौरान ही एक बार पुनः वह साई में सहायक निदेशक खेल के पद पर चयनित हुए। अभी 27 सितम्बर को उन्होंने साई में कार्यभार ग्रहण किया था। दीपक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों व मित्रों को देते हैं, जिनके उत्साहवर्धन के कारण कई बार विपरीत परिस्थितियों में लक्ष्य से डगमगाने के बावजूद वह पुनः केन्द्रित हो सके। एक धार्मिक व सामान्य परिवार में जन्मे दीपक के घर में अनुशासन, संस्कार व पठन-पाठन का माहौल है। दीपक के सबसे बड़े भाई हरि प्रकाश सम्प्रति प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय नागपुर में तैनात हैं, जबकि उनसे बड़े अतुल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पाश्चात्य दर्शन में पीएचडी कर रहे हैं। यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को उन्होंने सलाह दी है कि परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले पाठ्यक्रम को ढंग से समझ लें। एक टापिक पर कई पुस्तकें पढ़ने के बजाय एक ही सामग्री का नोट्स बनाकर कई बार पढ़ा जाय। किसी से अपनी तुलना न करें। यूपीएससी की परीक्षा थोड़ी मुश्किल जरूर है, किन्तु असंभव नहीं। दीपक के चयन पर कटरा बाजार के विधायक बावन सिंह, मेहनौन के विधायक विनय द्विवेदी, कर्नलगंज के अजय सिंह, तरबगंज के विधायक प्रेम नरायन पाण्डेय, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राम बिशुन आजाद, डीआइजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल, एसपी आकाश तोमर सहित अनेक शुभेच्छुओं ने बधाई दी है।