गोंडा

UP Winter Vacation 2025: कक्षा 1 से 8 तक स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे, डीएम ने दिया आदेश

UP Winter Vacation 2025: यूपी के इस जिले में कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे।

गोंडाJan 04, 2025 / 09:04 pm

Mahendra Tiwari

कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद

UP Winter Vacation 2025: कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय बंद कर दिया गया है। डीएम ने इस आदेश का बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं।
UP Winter Vacation 2025: यूपी के गोंडा जिले में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं। बीते चार दिनों से ठंड अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। लोगों को ठंड और कोहरा की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। तीन दिन हो गए सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। परिषदीय स्कूलों में पहले से शीतकालीन अवकाश हो गया है। लेकिन निजी विद्यालय अभी खुल रहे थे। ऐसे में बच्चों को इस भीषण ठंड में सुबह स्कूल जाने के लिए विवश होना पड़ रहा था। डीएम ने कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए। कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय आगामी 8 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें

winter vacation 2024-2025 : खुशखबरी: कल से कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों में मकर संक्रांति तक छुट्टी, बच्चों को होमवर्क देने के निर्देश

बेसिक शिक्षा अधिकारी बोले- सभी विद्यालय 8 जनवरी तक बंद रहेंगे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कोई भी स्कूल संचालक इस आदेश की अवहेलना करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gonda / UP Winter Vacation 2025: कक्षा 1 से 8 तक स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे, डीएम ने दिया आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.