UP Winter Vacation 2025: यूपी के गोंडा जिले में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं। बीते चार दिनों से ठंड अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। लोगों को ठंड और कोहरा की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। तीन दिन हो गए सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। परिषदीय स्कूलों में पहले से शीतकालीन अवकाश हो गया है। लेकिन निजी विद्यालय अभी खुल रहे थे। ऐसे में बच्चों को इस भीषण ठंड में सुबह स्कूल जाने के लिए विवश होना पड़ रहा था। डीएम ने कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए। कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालय आगामी 8 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें