UP Weather: मौसम विभाग ने यूपी में बारिश के लिए फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन अगले 48 घंटे में मौसम में बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं। अब ठंड अपना दिखाएंगे रौद्र रूप पाकिस्तान और अफगानिस्तान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से ठंड हवाएं यूपी में ठिठुरन बढ़ाएंगी। सुबह और शाम कोहरा का व्यापक असर देखा जा रहा है। दिन के समय में भी अब चमकीली धूप नहीं निकल रही है। गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में मौसम विभाग ने ठंड और कोहरा के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। तापमान की बात करें तो अगले 48 घंटे में 2 से 3 डिग्री की तापमान में गिरावट होने का अनुमान है।
यहां अधिक रहेगा कोहरे का प्रकोप
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बस्ती शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत सहित पूर्वी और पश्चिमी यूपी के करीब 40 जिलों में कोहरा का व्यापक प्रकोप रहेगा। यह भी पढ़ें