UP Weather: यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। कई शहरों में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि अब सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। ठंड भी धीरे-धीरे अपना तेवर दिखाने लगी है। सुबह और रात के समय जबरदस्त ठंड का एहसास हो रहा है। गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित तराई क्षेत्र के अन्य जिलों में दोपहर 12 बजे तक जबरदस्त कोहरा रहता है। कई दिनों से दोपहर बाद ही सूर्य देव के दर्शन हो रहे हैं। फिलहाल मौसम विभाग में अगले तीन दिनों तक बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। लेकिन बीते दिनों मौसम विभाग का अनुमान भी फेल हो गया। बहराइच और श्रावस्ती में फसल मड़ाई के समय मध्यम बारिश होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। अब अधिकांश किसान खेत में नमी लाने के लिए पानी चला दिया है। अब यदि इसके बाद बारिश होती है। तो गेहूं की बुवाई प्रभावित होगी।