UP weather: पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने अयोध्या- बहराइच और श्रावस्ती सहित प्रदेश के 23 जिलों में कंपकंपी छुड़ा दी है। बीते 24 घंटे के दौरान लखनऊ अयोध्या बहराइच और शिमला के तापमान में सिर्फ एक डिग्री का अंतर रहा। शुक्रवार को अयोध्या में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस जबकि बहराइच और लखनऊ में 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि समुद्र तल से 7238 फुट की ऊंचाई पर बसे हिमाचल प्रदेश का तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर सहित 23 जिलों में अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज पछुआ हवाएं चल सकती हैं। जो ठंड में इजाफा करेंगी। शुक्रवार को दिन में भी तेज पछुआ हवाएं चलती रही। जिसके कारण चमकीली धूप निकलने के बाद भी उसका कोई खास असर नहीं रहा। लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहना रहे। IMD की पूर्वी यूपी में कोल्ड वार का अलर्ट जारी किया है। तापमान की बात करें तो शुक्रवार को यूपी में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।