गोंडा

UP Weather: यूपी के इन नौ जिलों में तीन दिनों तक बारिश मचाएगी तबाही, IMD heavy rain alert

UP weather update: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक यूपी के 9 जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है।

गोंडाJul 05, 2024 / 09:03 am

Mahendra Tiwari

भारी बारिश का सिलसिला जारी

Up Weather update: मौसम विभाग ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मानसून आज से अपना रौद्र रूप दिखाएगा। गोंडा, बहराइच, सहित इन 9 जिलों में अगले 3 दिनों तक बहुत भारी मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती समेत आसपास के जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। गोंडा और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने से लोगों को जल भराव से जूझना पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जुलाई में सामान्य से बहुत अधिक बारिश होने की संभावना है। अगले 48 घंटे में तापमान के सामान्य से भी कम होने की उम्मीद है।
UP Weather update: उत्तर प्रदेश के अधिकतर शहरों में लगातार तीन दिनों से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग में यूपी के इन नौ जिलों में तीन दिनों तक लगातार नॉनस्टॉप आफत की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इन नौ जिलों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे रहने के पूर्वानुमान हैं। राजधानी में भी हो रही रिमझिम वर्षा से अधिकतम पारा में गिरावट दर्ज की गई है। यूपी के अधिकांश शहरों में तापमान 34 डिग्री से सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लखनऊ में दिन का तापमान 34.3 डिग्री और रात का 27.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून पूरे प्रदेश में पहुंच चुका है। ऐसे में अगले 5 दिनों तक बरसात का सिलसिला जारी रहेगा।

इन इलाकों में हुई भारी बारिश

आगरा (20 मिमी), अलीगढ़ (21 मिमी), बलिया (88 मिमी), गोरखपुर (39 मिमी), हरदोई (100 मिमी), कानपुर (44.2), मैनपुरी (58.5), मुरादाबाद (39), शाहजहांपुर (45), वाराणसी (76 मिमी)। इन शहरों में बृहस्पतिवार की सुबह 8.30 बजे तक इतनी भारी बरसात रिकार्ड हुई।

इन इलाकों में तीन दिनों तक बहुत भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में कई शहरों में अच्छी बरसात हुई है। मौसम विभाग ने गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gonda / UP Weather: यूपी के इन नौ जिलों में तीन दिनों तक बारिश मचाएगी तबाही, IMD heavy rain alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.