गोंडा

UP Weather: यूपी में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, IMD अलर्ट जारी

UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन को लेकर अलर्ट जारी किया है।

गोंडाNov 30, 2024 / 08:41 am

Sanjana Singh

UP Weather Update

UP Weather: उत्तर प्रदेश में पारा फिर से नीचे आना शुरू हो गया है। न्यूनतम तापमान कुछ दिनों से 12 से 14 डिग्री पर बना हुआ था, वह 11.4 पर आ गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो से तीन दिन सुबह और शाम हल्के से घना कोहरा हो सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ के बाद बदली हवा की स्थिति

देश के पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आया था। विक्षोभ के आगे निकल जाने के बाद हवा की स्थिति में बदलाव आया है। लखनऊ से लेकर तराई के इलाकों में पुरवा और पछुआ हवा टकरा रही हैं। ऐसे में हवा का बहाव ठहर सा गया है जिससे कोहरा होना शुरू हो गया है। लखनऊ और आसपास इसका असर शनिवार से देखने को मिलेगा।

दिन में भी गिर सकता है तापमान

आसमान में धुंध ज्यादा देर बने रहने से दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में गुरुवार के मुकाबले एक डिग्री की गिरावट देखने को मिली। यह 26.8 डिग्री रहा। अमौसी स्थित प्रदेश के मौसम मुख्यालय के अनुसार अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 11 डिग्री के आसपास रहेगा।
यह भी पढ़ें

घर के मंदिर में कितनी मूर्तियां होनी चाहिए? Premanand Maharaj से जानें सही जवाब

IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gonda / UP Weather: यूपी में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, IMD अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.