UP weather: यूपी में ठंड अब अपना प्रचंड रूप दिखाएंगी। पहाड़ों पर शुरू हुई जबरदस्त बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। अब दिन में चमकीली धूप निकलने के बाद भी पछुआ हवाओं के कारण ठंड का एहसास होता है। मौसम विभाग ने 12 दिसंबर यानी आज से 16 दिसंबर तक पूर्वी यूपी के जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है। IMD ने गोंडा बहराइच बलरामपुर अयोध्या श्रावस्ती सहित पूर्वी यूपी के 18 जिलों में कोल्ड वेव के साथ जबरदस्त कोहरा अगले चार दिनों तक पड़ने का अनुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी। 15 दिसंबर के बाद तापमान में काफी गिरावट होने की संभावना है। बुधवार को तेज हवाओं के चलते हवा की सेहत में काफी सुधार हुआ है। कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स ग्रीन श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली के पड़ोसी जिले नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण कम हुआ है।