Up Rains : यूपी में अचानक एक बार फिर मौसम बदल गया है। मंगलवार को राजधानी समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। आसपास के जिलों में धूप और बादलों के आने-जाने का क्रम चलता रहा। बुधवार की सुबह गोंडा, बहराइच सहित आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश होने से लोगों को एक बार फिर गर्मी से राहत मिली है। IMD ने बुधवार की सुबह ताजा अपडेट जारी कर पूरे यूपी में कहीं भी बारिश के लिए अलर्ट जारी नहीं किया है। फिर भी बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है। सितंबर माह में एक बार फिर मानसून के उग्र होने की उम्मीद है। जिससे पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। यूपी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो काफी अधिक रहा इस वजह से यूपी में उमस बरकरार रही।
इन जिलों में आज बारिश के आसार
अयोध्या,
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में आज कहीं हल्की तो कहीं मौसम की फुहारे पड़ सकती है।