scriptUP Rains: यूपी में अचानक बदला मौसम का मिजाज जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, सितंबर माह में भारी बारिश के संकेत | Patrika News
गोंडा

UP Rains: यूपी में अचानक बदला मौसम का मिजाज जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, सितंबर माह में भारी बारिश के संकेत

UP Rains: यूपी में मंगलवार की शाम से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। गोंडा, लखनऊ, बहराइच, समेत कई जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने सितंबर माह में भारी बारिश होने के संकेत दिए हैं।

गोंडाAug 28, 2024 / 09:27 am

Mahendra Tiwari

Up weather updates

बारिश की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

UP Rains: यूपी में अचानक मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कभी तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से लोग व्याकुल हो रहे हैं। वहीं कुछ घंटे के अंतराल में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है। मंगलवार को पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में तीखी धूप निकलने से लोगों को दिन में उमस भरी गर्मी सताती रही। हालांकि पूरे दिन तेज हवाओं के चलने से लोगों ने कुछ राहत महसूस की। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई। बुधवार की सुबह गोंडा सहित आसपास के जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार की सुबह मौसम विभाग की आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पूरे यूपी में बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
Up Rains : यूपी में अचानक एक बार फिर मौसम बदल गया है। मंगलवार को राजधानी समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। आसपास के जिलों में धूप और बादलों के आने-जाने का क्रम चलता रहा। बुधवार की सुबह गोंडा, बहराइच सहित आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश होने से लोगों को एक बार फिर गर्मी से राहत मिली है। IMD ने बुधवार की सुबह ताजा अपडेट जारी कर पूरे यूपी में कहीं भी बारिश के लिए अलर्ट जारी नहीं किया है। फिर भी बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है। सितंबर माह में एक बार फिर मानसून के उग्र होने की उम्मीद है। जिससे पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। यूपी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो काफी अधिक रहा इस वजह से यूपी में उमस बरकरार रही।

इन जिलों में आज बारिश के आसार

अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाके में आज कहीं हल्की तो कहीं मौसम की फुहारे पड़ सकती है।

Hindi News / Gonda / UP Rains: यूपी में अचानक बदला मौसम का मिजाज जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, सितंबर माह में भारी बारिश के संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो