UP Rains: यूपी में बारिश का सिलसिला थमने के बाद अक्टूबर माह में भी लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून पश्चिमी यूपी से पूरी तरह से विदाई ले चुका है। जबकि पूर्वी यूपी में बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। फिर भी नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से गुरुवार और शुक्रवार को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मेरठ, मुरादाबाद, फतेहपुर, रामपुर, बरेली, हरदोई, प्रयागराज, कानपुर, उन्नाव, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थ नगर में आज बूंदाबांदी होने के आसार बन रहे हैं। तापमान की बात करें तो यूपी में बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बृहस्पतिवार को भी यूपी में तापमान के इसी के आसपास रहने की उम्मीद है।