गोंडा

UP Rains: यूपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बदलेगा मौसम का मिजाज, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं सताएगी उमस भरी गर्मी

UP Rains: यूपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से नवरात्र के बाद यानी अगले 48 घंटे में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आसमान में बादलों के आवाजाही का खेल चलता रहेगा। कहीं तीखी धूप तो कहीं बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

गोंडाOct 10, 2024 / 08:09 am

Mahendra Tiwari

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

UP Rains: यूपी में मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस से पूर्वी यूपी की कुछ इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। अधिकांश इलाकों में दिन में तीखी धूप निकलने से लोगों को उमस भरी गर्मी सताएगी। मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश को ग्रीन जोन में रखा है। फिलहाल अगले 5 दिनों तक बूंदाबांदी को छोड़ दिया जाए। तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना नहीं है।
UP Rains: यूपी में बारिश का सिलसिला थमने के बाद अक्टूबर माह में भी लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून पश्चिमी यूपी से पूरी तरह से विदाई ले चुका है। जबकि पूर्वी यूपी में बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बारिश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। फिर भी नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से गुरुवार और शुक्रवार को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मेरठ, मुरादाबाद, फतेहपुर, रामपुर, बरेली, हरदोई, प्रयागराज, कानपुर, उन्नाव, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थ नगर में आज बूंदाबांदी होने के आसार बन रहे हैं। तापमान की बात करें तो यूपी में बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बृहस्पतिवार को भी यूपी में तापमान के इसी के आसपास रहने की उम्मीद है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gonda / UP Rains: यूपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बदलेगा मौसम का मिजाज, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं सताएगी उमस भरी गर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.