UP Rains: पूर्वी यूपी के जिलों में कड़ाके की ठंड और जबरदस्त कोहरा की मार झेल रहे लोगों को शुक्रवार को दिन में थोड़ी राहत मिली है। गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में दिन में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। बीते करीब तीन दिनों के बाद सूर्य देव के दर्शन हुए। लेकिन शुक्रवार की शाम मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए कल से यानी शनिवार और रविवार को पूर्वी यूपी के जिलों में आंधी- तूफान के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश या फिर कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के बाद कल से तेज पुरवइया हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी के जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।गुरुवार को आगरा और इटावा यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि आगरा में अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस और इटावा में 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बहराइच में अधिकतम तापमान 16. 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो सामान्य से कम रहा।