UP Rains : मौसम विभाग के अनुसार कुछ नए सिस्टम एक्टिव होने से मानसून तेजी से सक्रिय हुआ है। यूपी में आज से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। मंगलवार को दिन में रुक-रुक कर हुई बारिश से तापमान में मामूली गिरावट आई है। उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। गुरुवार की सुबह पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक बादलों की आवाजाही का खेल शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार की सुबह ताजा अपडेट जारी कर 1,2,3, अगस्त को पूर्वी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। यूपी में बुधवार की सुबह अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बुधवार को यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में सबसे अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री रिकार्ड किया गया।