UP Rains: यूपी में मानसून एक बार फिर उग्र होने वाला है। बीते दो दिनों मे पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है। वहीं अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य रहा है। शनिवार की सुबह हवा चलने से लोगों ने उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह पूर्वी यूपी के जिलों में लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। अगस्त माह में लगातार बारिश का क्रम जारी रहने के कारण सरयू, घाघरा, राप्ती नदी उफान पर है। संभावित बाढ़ की संभावना को लेकर गोंडा और बलरामपुर और बहराइच में प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर है। 26 अगस्त के बाद मौसम विभाग ने बारिश का सिलसिला थमने की उम्मीद जताई है। IMD के अभी तक के अनुमान के मुताबिक 27, 28 और 29 अगस्त तक मौसम के सामान्य रहने की उम्मीद है। यूपी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो काफी अधिक रहा इस वजह से यूपी में उमस बरकरार रही।