UP rains: यूपी में बारिश का सिलसिला थम गया है। सुबह शाम मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 अक्टूबर से मानसून फिर एक बार सक्रिय हो रहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है। यूपी में बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। इस दौरान आज पश्चिमी यूपी में बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से बारिश होने के कारण नदी नाले उफान पर है। पहाड़ों पर हो रही बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा राप्ती सहित तमाम छोटी नदियां के जलस्तर में भारी वृद्धि देखी गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे यूपी में मानसून सामान्य रहा। इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। आज मौसम विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। तापमान की बात करें तो अगले चार-पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे चार से पांच डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है। मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस वाराणी बीएचयु में दर्ज किया। जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है।
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस वाराणी बीएचयु में दर्ज किया। जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है।