scriptUP Rains: यूपी में मानसून विदाई की ओर नवरात्र से पहले इन जिलों में हो सकती बारिश, जाने IMD का ताजा अपडेट | Patrika News
गोंडा

UP Rains: यूपी में मानसून विदाई की ओर नवरात्र से पहले इन जिलों में हो सकती बारिश, जाने IMD का ताजा अपडेट

UP rains: यूपी में मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है। मानसून की विदाई से पहले पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। 3 अक्टूबर के बाद मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

गोंडाOct 01, 2024 / 07:36 am

Mahendra Tiwari

Up rains

बारिश की सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

UP Rains: यूपी में मानसून अपने विदाई की ओर है। लेकिन इसी बीच मानसून के एक बार फिर से एक्टिव होने की संभावना है। जिससे पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बादल खुलकर बरसेंगे। पिछले दो-तीन दिनों से बारिश होने के कारण मौसम सुहाना हो गया है। यूपी में उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह तड़के कोहरा का प्रकोप देखा जा रहा है। कोहरा के बाद एक बार फिर पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। अगले तीन-चार दिनों में मौसम में कोई बड़े बदलाव होने की संभावना नहीं है। फिलहाल आईएमडी ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
UP rains: यूपी में बारिश का सिलसिला थम गया है। सुबह शाम मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 अक्टूबर से मानसून फिर एक बार सक्रिय हो रहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है। यूपी में बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। इस दौरान आज पश्चिमी यूपी में बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से बारिश होने के कारण नदी नाले उफान पर है। पहाड़ों पर हो रही बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा राप्ती सहित तमाम छोटी नदियां के जलस्तर में भारी वृद्धि देखी गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे यूपी में मानसून सामान्य रहा। इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। आज मौसम विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। तापमान की बात करें तो अगले चार-पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे चार से पांच डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है। मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस वाराणी बीएचयु में दर्ज किया। जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद में रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है।

Up rain: बारिश के सीजन में इस साल बारिश सामान्य के आसपास रही

यूपी में इस साल मानसून के सीजन में यानी 1 जून से 30 सितंबर तक उत्तर प्रदेश में 744.3 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई। जो लगभग सामान्य के आसपास रही पिछले साल औसत से 17 प्रतिशत कम बारिश हुई। कितने वर्ष के बारिश के आंकड़ों पर नजर डाले तो 619.3 मिली मीटर बारिश हुई थी।

Up Rain: नवरात्र से पहले इन जिलों में कुछ स्थानों पर हो सकती बारिश

अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित आसपास के इलाकों में 3 अक्टूबर तक कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Gonda / UP Rains: यूपी में मानसून विदाई की ओर नवरात्र से पहले इन जिलों में हो सकती बारिश, जाने IMD का ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो